टीवी पर ‘आप की अदालत’ के कटघरे में अखिलेश यादव हैं. बात अमूल कंपनी के UP में आगमन की हो रही थी. अखिलेशजी ने कहा की अमूल वहाँ आ रही है क्योंकि शायद वहाँ जानवर ज्यादा हैं.
शायद सच ही है. जंगलराज तो वहीँ चल रहा है. दरिंदगी की खबरें तो वहीँ से आ रही हैं. अमानवीय घटनाएं तो वहीँ हो रही हैं. लेकिन उनका कहना है की मीडिया में और प्रदश के बाहर नकारात्मक खबरों का प्रचार किया जा रहा है. हो सकता है आप सही हों. लेकिन आप इतने पॉजिटिव काम करके क्यों नहीं दिखाते की ये दुष्प्रचार बंद हो. लैपटॉप तो दिया आपने, किन्तु लैपटॉप चार्ज करने के लिए बिजली भी मुहैया करवाइए.. दंगो पर भी काबू पाइए वरना जब हर पल मौत का साया रहेगा तो इंसान जान बचाने की कोशिश करेगा, लैपटॉप चलाने की नहीं. यहाँ बिजली भी है, लैपटॉप भी है, facebook भी है. लेकिन facebook पैर भी सिर्फ बलात्कार और बदाऊं ही दिख रहा है!!!
वरना हम ये सोचने पर विवश हो जायेंगे कि आखिर UP में ये जानवर आए कहाँ से!!!
-piyushKAVIRAJ